POLITICAL SCIENCE

राजनीति विज्ञान विभाग

स्थापना वर्ष

   स्नातक:- 1953

  स्नात्कोत्तर :- 2003

 

1. परिचय:- (INTRODUCTION )

स्थापना काल से ही महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर राजनीति विज्ञान का अध्ययन मुख्य विषय के रूप में होता रहा है। विद्यार्थियों मे विविक व राजनीतिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से 2003 स्नात्कोत्तर कक्षाये भी संचालित होने लगी हैं,

राजनीति विभाग विभाग महाविद्यालय में उत्कृृष्ट विभाग के रूप स्थापित हुआ है , क्योंकि इसका उद्देश्य छात्र- छात्राओं केा संवैधानिक तथ्यों अधिकार कर्तव्य ,राष्ट्रीय ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर की राजनीति विषयों की वृस्तृत जानकारी प्रदान करने के अपने लक्ष्य के साथ-साथ विद्यार्थियों अनुसंधान कार्य के प्रति भी सतत् जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा है, इसकी क्रम में सतंगहिरा गुरू विश्वविद्यालय  द्वारा राजनीति विज्ञान विषय में शोध केंद्र भी स्थापित किया गया है।

विषय के छात्र- छात्राओं को पाठ्यक्रम के सैद्धान्तिक व्यावहारिक राजनीति के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी केा ध्यान रखते हुए राजनीति विज्ञान की जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

2. उद्देष्य:- (Objective )

1. विद्यार्थियों में राजनितिक व विधिक जागरूकता का प्रसार करना ।

2 विद्यार्थियों को अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाना।

3 विभाग के विद्यार्थियों को सैधांतिक व व्यवहारिक राजनिति से परिचित कराना।

4 लोक प्रशासन व प्रशासनिक मामलों पर रूचि को बढावा देना।

5 राष्ट्रीय एवं अंतर्राट्रीय राजनिति मामलों के संदर्भ में सचेतता के साथ-साथ जागरूक बनाना।

3. WORK/ FUNCTION OF DEPARTMENT:- (विभाग की कार्य प्रणाली )

वर्तमान मे विभाग मे निम्नलिखित पाठ्यक्रम संचालित है

स्तर पाठ्यक्रम कक्षा परीक्षा पद्धति
स्नातक 3 वर्षीय बी ए 1,2,3

वार्षिक मूल्यांकन

स्नातकोत्तर 4 सेमेस्टर एम ए सेमेस्टर पद्धति

4.Library Facility ( पुस्तकालय सुविधा )

विभाग की एक विभागीय पुस्तकालय है जो राजनीतिविज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर छात्र- छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम से संबंधित पाठ्य पुस्तके व आर्टिकल उपलब्ध कराता है ।

5. Research centre ( शोध केन्द्र )

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा विभाग को शोध केंद्र बनाया गया है

Vision of Department विभाग के लक्ष्य

1- विभाग द्वारा भविष्य में छात्र छात्राओं को विषय का नवाचार कराना

2- वैल्यू एडिट पाठ्यक्रमों का संचालन करवाना

3-प्रतियोगी परीक्षा में नेट ,सेट, जे ,आर एफ की परीक्षा के लिए तैयार करना

4-लोक सेवा आयोग व अन्य प्रतियोगी परीक्षा के अनुकूल साधन उपलब्ध कराना ।

6.Post of faculty संकाय में पद

क्रमांक पद का नाम स्वीकृत कार्यरत रिक्त स्थिति
1 सहायक प्राध्यापक 0 2 01 01 रिक्त पद पर अतिथि व्याख्याता कार्यरत

7.संकाय सदस्यों के नाम

 

    1. डॉ • आरती तिवारी (प्राध्यापक)(एम . ए . पी एच.डी)

    1. डॉ •उमाशंकर मिश्र (अतिथि व्याख्याता)( एम ए.एम फिल.पी एच• डी )

 

 

Scroll to Top