राष्ट्रीय सेवा योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छा़त्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। वर्तमान मे महाविद्यालय मेे संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर के निर्देशन में पुरूष इकाई क्रमांक 125 संचालित है।राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां दो प्रकार से संचालित होती हैं एक नियमित गतिविधि के रूप में और दूसरी सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के रूप मे नियमित गतिविधि के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान , जागकरूता रैली ,महापुरूषों की जयंतियो का आयोजन किया जाता है।विशेष गतिविधि के तहत गोद ग्राम मे श्रमदान एवं सामाजिक जागरूकता मे अपना योगदान देते है।
सिद्धांत वाक्य »
राष्ट्रीय सेवा का सिद्धांत वाक्य (मोटो) मै नहीं आप (नाहं नै भवान्) not me but you है। यह सिद्धांत वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम् का सार बताता हैै। की हम दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना करने वाले बने तथा प्राणी मात्र के लिए सहानुभूति रखें इस तरह एक सर्व धर्म समभाव राष्ट्र में युक्त (प्रजातांत्रिक) समाज के निर्माण का लक्ष्य प्रस्तुत करना है। वर्तमान मे डॉ. रामकिंकर पांडेय सहायक अध्यापक हिंदी राष्ट्रीय योजना इकाई मे कार्यक्रम अधिकारी के रूप मे कार्य कर रहे है।