MATHEMATICS

महाविद्यालय में गणित विषय का अध्ययन एवं अध्यापन कार्य प्रारंभ 1953 हुआ। वर्तमान में महाविद्यालय में स्नातक स्तर में वार्षिक पद्धति में अध्ययन-अध्यापन कार्य किया जा रहा है। गणित संकाय विद्यार्थियों के गणित विषय में सैद्धांतिक व व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाने व उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करने हेतु प्रयासरत है। विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समय-समय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है।
उद्देश्य
(१) बीजगणित के आधारभूत कौशलों का विकास करना।
(२) गणित के ज्ञान की अन्य क्षेत्रों में उपयोगिता की सराहना करना।
(३) विद्यार्थियों में वैज्ञानिक तथा वास्तविक दृष्टिकोण को विकसित करना।
(४) विद्यार्थियों को तकनीकी के लिए तैयार करना।
(५) विद्यार्थियों का बहुमुखी तथा अनुरूप विकास करना।
संचालित पाठ्यक्रम :- गणित संकाय द्वारा वर्तमान में निम्नलिखित पाठ्यक्रम संचालित है

स्तर पाठ्यक्रम कक्षा परीक्षा पद्धति
स्नातक 3 वर्षीय बी.एस सी 1,2,3 वार्षिक मूल्यांकन

विभाग में पद –

क्र. पद का नाम स्वीकृत कार्यरत रिक्त स्थिति
1 सहायक प्रध्यापक 1 1 0 रिक्त पद पर अतिथि व्याख्याता

शैक्षणिक स्टाफ- सुरज कुमार साव ( M.Sc.) (Guest Faculty)

Scroll to Top