Committee

स्टाफ काउन्सिल

स्टाफ काउन्सिल प्राचार्य के लिए एक सशक्त मंच है। यह एक सर्वोच्च एडवायजरी बाडी है जो महाविद्यालय के महत्वपूर्ण एवं गंभीर प्रकरणों में प्राचार्य को सलाह देती है।

क्रय समिति

महाविद्यालय में आवक सामग्री के क्रय के लिए क्रय समिति का गठन किया गया है।

सामग्री क्रय के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित मापदंड का पालन किया जाता है।

अकादमिक कैलेण्डर समिति

उच्च शिक्षा विभाग शासन तथा विष्वविद्यालय द्वारा जारी सत्र के अकादमिक कैलेण्डरानुसार महाविद्यालय का अकादमिक कैलेण्डर तैयार किया जाता है।

जनभागीदारी समिति

यह समिति विष्वविद्यालय के विकास के लिए स्थानीय स्तर पर संसाधन एकत्र कर इनका उपयोग महाविद्यालय के शैक्षणिक विकास की गतिविधियों में करती है।

सूचना का अधिकार

महाविद्यालय में सूचना के अधिकार के अंतर्गत चाहि गयी जानकारी सूचना अधिकार समिति द्वारा निर्धारित समय सीमा में प्रदान की जाती है।

राष्ट्रीय सेवा योजना

            राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छा़त्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। वर्तमान मे महाविद्यालय मे संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर मे निर्देशक में पुरूष इकाई क्रमांक 125 संचालित है।

प्रवेश समिति –

महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश समिति का गठन किया जाता है। प्रवेश समिति उच्चषिक्षा विभाग छ॰ग॰ की प्रवेश मार्गदर्शिका के नियमों के आधार पर प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जाँच कर प्रवेश के लिए अनुशंसा करती है। प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

अनुशासन व रैगिंग प्रतिरोधक समिति –

महाविद्यालय में रैगिंग पूर्णतः प्रतिबंधित है। महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने तथा रैगिंग की रोकथाम के लिए अनुशासन तथा रैगिंग प्रतिरोधक समिति का गठन किया जाता है। महाविद्यालय में अनुशासनात्मक वातावरण रहे इसके लिए छात्रों के लिए आचार संहिता है जिसका छात्रों को पालन करना होता है। समिति के सदस्य तथा विभागों के विभागाध्यक्ष समय समय पर निरिक्षण व छात्रों से संपर्क कर अनुशासन व रैगिंग प्रतिरोधक व्यवस्था के निर्माण में सहयोग करते है।

शिकायत निवारण समिति –

छात्रों की समस्याशिकायत हो सकती है। महाविद्यालय में शिकायत निवारण समिति बनाई जाती है। शिकायत निवारण समिति छात्रों की सामान्य शिकायतें अध्ययन संबंधी शिकायतें तथा परीक्षा संबंधी शिकायतों का निवारण करती है।छात्र अपनी समस्याओं की लिखित आवेदन द्वारा शिकायत करते हैं।समिति तत्काल अथवा निश्चित समय उपरांत बैठक आयोजित कर शिकायत का निवारण करती है। परीक्षा संबंधी शिकायतों को विश्वविद्यालय से संपर्क कर एवं  के आवेदन विश्वविद्यालय भेजकर निवारण किया जाता है।

परीक्षा प्रकोष्ठ –

महाविद्यालय में का परीक्षा प्रकोष्ठ गठन किया जाता है। परीक्षा प्रकोष्ठ अकादमिक केलेन्डर के अनुसार महाविद्यालय में स्नातक स्तर के आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा तथा स्नातकोत्तर सेमेस्टर ब्ठब्ै पद्धति अनुसार मुख्य परीक्षा, सेमेस्टर परीक्षा के संचालन एवं परीक्षा शिकायतों के निवारण में सहयोग करता है।

अतिथि व्याख्याता चयन समिति –

महाविद्यालय में अध्ययन अध्यापन सुचारु रुप से हो सके इसके लिए रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अतिथि व्याख्याता चयन समिति का गठन किया जाता है। समिति प्रत्येक सत्र में शासन द्वारा आदेश प्राप्त होने पर रिक्त पदों पर विषयों के लिए निर्धारित समय में विज्ञापन निकालती है। विज्ञापन, महाविद्यालय के सूचनापत्र, समाचार पत्र तथा मीडिया के अन्य माध्यमों से भेजा जाता है। अंतिम तिथि में प्राप्त आवेदनों की यू॰जी॰सी॰ मापदण्ड तथा छग शासन के मापदण्ड के आधार पर जांच की जाती है एवं विषयानुसार मेरिट सूची तैयार कर अतिथि व्याख्याताओं को निर्देशानुसार समय के लिए नियुक्ति दी जाती है।

NAAC/ IQAC: –  The primary aim of IQAC is to develop a system for conscious and catalytic action to improve the academic and administrative performance of the institution.

ICT Cell:-

For smooth functioning of college activities ICT play a crucial role.

  1. Update all college related coming on college website.

Website management is also comes under the ICT Cell.

CAREER GUIDENCE CELL

                Career guidance cell of Govt. Lahiri P.G. College chirimiri working with a motto to setup an educational counseling services offered for the graduate & post graduate students of this institute with the aim to help the students redefine their passion in their career, develop essential employability skills & strategies & to understand different competitive examination related to job opportunities in current market scenario.

LEGAL LITERACY CELL

Legal literacy means knowledge of primary level in law. Most of the people are not aware of the rights conferred upon them by law. In the absence of legal awareness the people are exploited and deprived of rights and benefits.

Legal literacy cell was constituted in the educational institutions so that the students ban be teached and get aware about the laws and legal rights so that they can help themselves and the people around their neighborhood about their legal rights and laws.

YOUTH RED CROSS CELL

                Youth represent a substantial part of the membership of Red Cross for its humanitarian commitment. Young volunteers of our college can make a significant contribution to meeting the needs of the most vulnerable people within their local communities through Red Cross youth programme.

Scroll to Top