Alumni

Alumni Association plays a significant role in the overall development of an institution through financial and non-financial means. Govt. Lahiri PG College, Chirimiri has a registered Alumni Association that enriches the academic strategies of the College. The College maintains good relations with its Alumni through WhatsApp and Facebook and organizes interactive meetings to strengthen the bond between the passed-out and current students. Valuable suggestions from Alumni Association are implemented for innovative activities.

Alumni meet

Date 26/03/2023

महाविद्यालय की विकास गाथा में एक नया अध्याय जुड़ गया जब महाविद्यालय के वर्ष 1989 के विज्ञान संकाय के पुरा विद्यार्थियों (Aluminies) ने मिलकर महाविद्यालय को वाटर कूलर भेंट किया गया।

महाविद्यालय परिवार इन सभी आदरणीय पूर्व विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करता है।
मोहम्मद इंतखाब, अनिल कुंडलिया, अल्ताफ अली, ब्रज नारायण यादव, देवाशीष दास, राखी सरकार, मीना गोपाल त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, शैल नंदिनी द्विवेदी, प्रतिमा राय चौकसे, अनुराधा मुखर्जी, वंदना ठाकुर, सुरेन्द्र पाल, रंजू दीप्त (शर्मा), चंद्रसेन तांडी, जिनिया रॉय, शुभंकर चक्रवर्ती, अनिल कुमार ठाकुर, पंकज सिंह, मीनाक्षी अरोरा, अंजन दास, राजेश राज, रीता चटर्जी, दिनेश यादव, नीता (चेतना) शर्मा, जयकिशोर सिंह, अदिति भट्टाचार्य, साकेत बिहारी सिंह, पम्पा सिन्हा।
 

महाविद्यालय के लिए सुखद दिन रहा जब महाविद्यालय की छात्रा आदरणीया अर्चना मिश्रा पाण्डेय जी ( कला संकाय बैच 1996-1999 ई. ) वर्तमान में असिस्टेंट डायरेक्टर हायर एजुकेशन रीजनल आफिस बिलासपुर ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए साउंड सिस्टम ( होम थियेटर) भेंट किया। यह हमारे छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए बहुत उपयोगी रहेगा।

Alumni Meet with NAAC Team: 01/05/2023

Scroll to Top